Eight core sector industries recorded a growth of 5.5 percent in February, highest in 11-months, mainly due to healthy expansion in output of coal, refinery products and electricity, according to a government data released on Tuesday.
रिफाइनरी उत्पादों और बिजली के उत्पादन में बढ़त से मुख्य रूप से कोर सेक्टर में अच्छी वृद्धि देखने को मिली. मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ बुनियादी क्षेत्रों का संयुक्त सूचकांक फरवरी 2020 में 132.9 पर रहा। यह फरवरी, 2019 के सूचकांक के मुकाबले 5.5 फीसद ज्यादा है।''
#Coronavirus #ModiGovernment #CoreSectorGrowth #GDP